नेहा राज और लवली काजल का नया सांग 'लाल बिंदिया' हुआ रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर गायिका नेहा राज का एकदम नया भोजपुरी लोकगीत 'लाल बिंदिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

New Update
BHOJPURI SONG

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर गायिका नेहा राज का एकदम नया भोजपुरी लोकगीत 'लाल बिंदिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल ने पीली साड़ी पहने जमकर ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही है. यह भोजपुरी लोकगीत 'लाल बिंदिया' भोजपुरिया ऑडियंस के दिल को छूने वाला है. इसके वीडियो में दिखाया गया है कि लवली काजल अपने पति से सोलहों श्रृंगार खरीदकर ले आने की डिमांड कर रही है और खास करके लाल बिंदिया, जोकि उसे बहुत ही प्रिय है, जरूर लाने की बात कह रही है. इस गाने पर जहां सखी सहेलियां के साथ लवली काजल अपनी मोहक अदा से परफॉर्मेंस करके अपने लटके झटके सबका मन मोह रही है. वहीं सिंगर नेहा राज अपनी सुरीली आवाज से सबको दीवाना बना रही है. इस गाने का बोल बहुत ही सरल है जोकि सुनते ही जुबां पर बरबस आ जाता है. इसके गाने की वीडियो की पिक्चराइजेशन भी बहुत बेहतरीन किया गया है.

SONG

SONG

इस गाने के वीडियो में एक्टर संदीप राज से एक्ट्रेस लवली काजल लाल ब्लाउज और पीली साड़ी पहने पतली कमर लचकाते हुए कहती हैं कि 'सजब संवरब तोहरे प मरब, तोहरे नामे कइली ई सारा जिनगिया... जिनगिया... एगो दिल्ली से... एगो दिल्ली से ला दs पिया लाल बिंदिया... सटी माथ प उड़ाईब तोहार निदिया, एगो दिल्ली से ला दs पिया लाल बिंदिया...'

SONG

SONG

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'लाल बिंदिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं

जिन्होंने बहुत ही प्यार वीडियो सांग बनाया है, जोकि देखते ही बन रहा है. इस गाने की सिंगर नेहा राज है, जिनकी आवाज का जादू हर किसी पर का मन मोह लेता है, वहीं एक्ट्रेस लवली काजल ने एक बार फिर सबका ध्यान मोहक अदा से अपनी ओर खींच ली है. इस गाने के गीतकार अर्जुन शर्मा है और संगीतकार नितेश शर्मा है. वीडियो डायरेक्टर संदीप राज, कोरियोग्राफर योगेश मौर्य, एडिटर पप्पू वर्मा हैं. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है.

Tags : neha-raj | lovely-kajal | Lovely Kajal singer | new song Lal Bindiya | bhojpuri-news-hindi | new-song-lal-bindiya bhojpuri News Hindi

READ MORE:

राम मंदिर: उदित नारायण, विपिन पटवा ने 'लौटे हैं राम' गाना रिलीज किया

राम नाम का नारा लगाकर TMKOC के शैलेश लोढ़ा अयोध्या के लिए हुए रवाना

बड़े हाथ होने की वजह से धर्मेन्द्र को मिली थी ये पॉपुलर फिल्म

आमिर खान फरवरी में शूटिंग के लिए जाएंगे दिल्ली

Latest Stories