/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/the-taj-story-film-2025-11-05-20-15-00.jpg)
Movie The Taj Story:परेश रावल (Paresh Rawal) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (The Taj Story) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और पहले वीकेंड पर दर्शकों से सकारात्मक ((Paresh Rawal Film The Taj Story) प्रतिक्रिया मिली. आलोचकों और दर्शकों दोनों ने परेश रावल के दमदार अभिनय और फिल्म की कहानी की सराहना की है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने 5 दिन में कितना कलेक्शन (The Taj Story Collection) किया है.
The Taj Story: Paresh Rawal ने विवादों के बीच किया ‘द ताज स्टोरी’ का बचाव
द ताज स्टोरी ने किया इतना कलेक्शन (The Taj Story Collection)
दरअसल, सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, द ताज स्टोरी ने अपने पांचवें दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन (The Taj Story Collection) किया. जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.16 करोड़ हो गया है. मंगलवार को, फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 28.68 प्रतिशत थी, जिसमें नाइट शो में सबसे ज़्यादा 56.71 प्रतिशत लोग आए.
द ताज स्टोरी की कहानी (The Taj Story Plot)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/paresh-rawal-2025-11-05-20-15-00.jpg)
द ताज स्टोरी एक गाइड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ताजमहल की असलियत के बारे में छिपी सच्चाई के लिए लड़ने की कसम खाता है, कि यह मकबरा है या मंदिर. एक हिस्टोरिकल ड्रामा मानी जाने वाली यह फिल्म एक टूरिस्ट गाइड और मार्बल के स्मारक के बीच कानूनी (The Taj Story Plot) लड़ाई के बारे में है. कुछ लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म कहकर इस पर बैन लगाने की मांग की, लेकिन हाई कोर्ट ने इसके प्रीमियर को हरी झंडी दे दी, यह कहते हुए कि यह मामला विद्वानों और इतिहासकारों पर बहस के लिए छोड़ देना चाहिए.
Paresh Rawal: परेश रावल ने नेशनल अवॉर्ड्स में लॉबिंग पर दिया बड़ा बयान
द ताज स्टोरी स्टारकास्ट (The Taj Story Starcast)
परेश रावल इस फिल्म में लीड रोल में हैं और एक गाइड का किरदार निभा रहे हैं जो ताजमहल के मकबरा होने पर केस करता हैं. अनंत सारस्वत, ज़ाकिर हुसैन और अमृता खानविलकर भी लीड रोल में हैं. सपोर्टिंग कास्ट में श्रीकांत वर्मा, बृजेंद्र काला, करमवीर चौधरी, गरिमा अग्रवाल, शिशिर शर्मा, नमित दास, अखिलेंद्र मिश्रा, अभिजीत लाहिड़ी और लतिका वर्मा शामिल हैं. सुरेश झा द्वारा प्रोड्यूस और तुषार अमरीश गोयल द्वारा डायरेक्ट की गई
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: द ताज स्टोरी कब देखें? (When to watch The Taj Story?)
जवाब: द ताज स्टोरी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.
प्रश्न 2: क्या द ताज स्टोरी विवादित है? (Is The Taj Story controversial?)
जवाब: परेश रावल की द ताज स्टोरी अपने पोस्टर की वजह से सुर्खियों में रही, जिसमें ताजमहल के गुंबद से शिव की मूर्ति निकलती हुई दिखाई गई थ।
प्रश्न 3: परेश रावल ने विवाद पर क्या कहा? (What did Paresh Rawal say about the controversy?)
उत्तर: परेश रावल ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि ‘द ताज स्टोरी’ किसी की भावना आहत नहीं करती, बल्कि यह सिर्फ सच दिखाने की कोशिश करती है.
प्रश्न 4: क्या परेश रावल ने फिल्म की कहानी पर कुछ स्पष्ट किया है? (Did Paresh Rawal explain the film’s purpose?)
उत्तर: उन्होंने कहा कि फिल्म का मकसद किसी को निशाना बनाना नहीं, बल्कि इतिहास के तथ्यों को एक अलग नजरिए से दिखाना है.
Tags : the taj story official trailer | The Taj Story poster | paresh rawal films
Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ
Ishan Shukla: ईशान शुक्ला ने पेश किया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)