/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/paresh-rawal-claims-lobbying-exists-in-national-awards-2025-11-04-12-34-26.jpg)
Paresh Rawal
Paresh Rawal: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं एक्टर ने हाल ही में नेशनल अवॉर्ड (National Awards) पर खुलकर बात की है. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड में लॉबिंग (पैरवी) को लेकर कहा कि ऑस्कर भी इससे अछूता नहीं है. एक्टर ने बताया कि ट्रॉफी और टाइटल से परे उनके लिए किस तरह का वैलिडेशन सच में मायने रखता है.
The Taj Story: Paresh Rawal ने विवादों के बीच किया ‘द ताज स्टोरी’ का बचाव
परेश रावल ने नेशनल अवॉर्ड में लॉबिंग को लेकर की बात (Paresh Rawal Claims Lobbying Exists In National Awards)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/paresh-rawal-2025-11-04-12-32-10.jpg)
दरअसल, परेश रावल ने (Paresh Rawal interview) राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने करियर के कई पहलुओं पर बात की और नेशनल अवॉर्ड्स और ऑस्कर में होने वाली लॉबिंग के बारे में भी बताया. एक्टर ने कहा, “अवॉर्ड के बारे में तो मुझे ज़्यादा पता ही नहीं है. एक बात मैं यह भी कहूंगा, नेशनल अवॉर्ड में थोड़ी बहुत (लॉबिंग) होती (Paresh Rawal on Lobbying) होगी. उतनी नहीं जितनी बाकी अवॉर्ड्स में होती है. बाकी अवॉर्ड्स की तो बात करो या न करो, कोई फर्क नहीं पड़ता. नेशनल अवॉर्ड तो नेशनल अवॉर्ड है, रेप्यूटेड है”.
पूरा प्रोसेस अक्सर इन्फ्लुएंस और नेटवर्किंग पर चलता है- परेश रावल (Paresh Rawal on Lobbying Exists In National Awards)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/paresh-rawal-2025-10-30-16-32-36.png)
अपनी बात को जारी रखते हुए परेश रावल ने बताया कि यह पूरा प्रोसेस अक्सर इन्फ्लुएंस (Paresh Rawal News) और नेटवर्किंग पर चलता है. इन लॉबिंग की कोशिशों के हिस्से के तौर पर अक्सर शानदार पार्टियां दी जाती हैं. “हां भैया, राज की पिक्चर है. चलो जितने एकेडमी के जितने मेंबर्स होते हैं सबको व्हिप अप किया जाता है”.
एक्टर ने शेयर किए अपने विचार (paresh rawal Lobbying statement)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/gPIvjj0MurgC1yQmUeoC.jpg)
इसके साथ- साथ परेश रावल ने कहा, “अवॉर्ड खुद फ्रेटरनिटी की तरफ से एक एकनॉलेजमेंट (paresh rawal statement) है. लेकिन मेरे लिए फ्रेटरनिटी को कौन रिप्रेजेंट करता है? डायरेक्टर. जब डायरेक्टर कट कहता है, जब राइटर कहता है कि वह मेरे काम से खुश है, तो मुझे मेरा अवॉर्ड मिल जाता है. वहीं मेरी ड्राइव, मेरी चाहत, सब रुक जाती है. मैं उससे आगे नहीं देखना चाहता”.
परेश रावल ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/paresh-rawal-news-2025-11-04-12-32-10.jpg)
इस बात पर ज़ोर देते हुए परेश रावल ने बताया कि किसकी तारीफ उनके लिए सच में मायने रखती है. एक्टर ने कहा, “क्योंकि जितना मेरे डायरेक्टर को पता है, जितना मेरे राइटर को पता है, जब उन्होंने एंडोर्स कर दिया, ‘अरे परेश रावल, बेहतरीन,’ बात खत्म हो गई. और उसके ऊपर कुछ गिने-चुने लोग हैं मेरे, जिन पर मैं यकीन करता हूं, अगर वे कहें ‘अरे क्या बात है,’ तो सोने पे सुहागा हो जाता है”.
परेश रावल का वर्कफ्रंट (Paresh Rawal Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल हाल ही आगरा में बनी फिल्म 'द ताज स्टोरी' में एक टूर गाइड के रोल में नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक प्रदर्शन कर रही हैं. एक्टर के पास हेरा फेरी 3 भी हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र1. परेश रावल ने क्या कहा है? (What did Paresh Rawal say?)
परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि नेशनल अवॉर्ड्स में लॉबिंग (पैरवी) होती है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ऑस्कर जैसे अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स भी इससे पूरी तरह अछूते नहीं हैं.
प्र2. परेश रावल ने यह बयान क्यों दिया? (Why did he make this statement?)
एक्टर ने यह बयान तब दिया जब उनसे अवॉर्ड्स की विश्वसनीयता और कलाकारों को मिलने वाले सम्मान पर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि उनके लिए असली सम्मान दर्शकों का प्यार और समर्थन है, न कि कोई ट्रॉफी या टाइटल.
प्र3. परेश रावल किसे असली ‘वैलिडेशन’ मानते हैं? (What does Paresh Rawal consider as real validation?)
परेश रावल का मानना है कि किसी कलाकार के लिए सबसे बड़ा वैलिडेशन दर्शकों की सराहना और तालियां हैं, क्योंकि वही उसके काम की सच्ची पहचान होती है.
प्र4. क्या परेश रावल ने किसी खास व्यक्ति या संस्था का नाम लिया? (Did he name anyone or any institution?)
नहीं, परेश रावल ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने सिर्फ यह कहा कि लॉबिंग हर स्तर पर मौजूद है, चाहे वह भारत हो या हॉलीवुड.
प्र5. परेश रावल का यह बयान सोशल मीडिया पर कैसे लिया गया? (How did people react to his statement?)
उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. कई यूज़र्स उनके विचारों से सहमत हैं, जबकि कुछ ने इसे विवादास्पद बताया है.
Tags : Paresh Rawal | paresh rawal news | paresh rawal films | the taj story official trailer | The Taj Story poster
HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी
Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)