प्रभु कुंज से प्रभु के दर्शन के लिये निकली सुरो की मालिका लता
-के.रवि (दादा) महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। 92 वर्षीय लता जी का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। लता जी की अंतिम यात्रा उनके प्रभु कुंज स्थित घर से उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क ले जाया जा गया,