/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/simaran-kaur-goes-undercover-in-a-moustache-and-wig-to-rescue-neel-in-zee-tv-jamai-no-1-1-2025-06-30-17-13-08.jpeg)
ज़ी टीवी का हल्का-फुल्का पारिवारिक ड्रामा 'जमाई नं.1' अपने हंसी-मजाक, इमोशन और नए-नए ट्विस्ट्स के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो की कहानी नील (अभिषेक मलिक) की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी रिद्धि (सिमरन कौर) से शादी करके घऱ जमाई बनकर आता है और यहीं से शुरू होती है ढेर सारी मजेदार और इमोशनल कहानियां. अब आने वाले एपिसोड्स में ये सफर और भी रोमांचक और मजेदार होने वाला है, जब रिद्धि और उसका पूरा परिवार मिलकर नील को पुलिस स्टेशन से छुड़ाने का एक जबर्दस्त प्लान बनाएगा.
इस दिलचस्प और हंसी से भरपूर सीक्वेंस में रिद्धि पूरी तरह से भेष बदलकर एक मेल पेस्ट कंट्रोल वर्कर बन जाती है - सिर पर विग, टोपी, ग्लव्स, ओवरऑल्स और चेहरे पर एक जोरदार नकली मूंछ के साथ. सिमरन कौर का ये बदलाव एकदम शानदार और देखने में मजेदार रहा, जिससे शो में एक नया और ताज़गी भरा ट्विस्ट आ गया. रिद्धि ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार नकली पेस्ट कंट्रोल टीम बनकर स्प्रे टैंक्स और प्रोटेक्टिव गियर के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचता है, ताकि नील को बिना किसी को शक हुए बाहर निकाला जा सके. इसके बाद जो होता है, वो पूरी तरह से हंगामेदार, इमोशनल और हंसी से भरपूर है - जहां कॉमेडी, सस्पेंस और फैमिली बॉन्डिंग की मिक्स झलक देखने को मिलेगी.
इस अनोखे सीन के बारे में बात करते हुए सिमरन कौर ने कहा,
"ये शूट मेरे लिए अब तक के सबसे मजेदार और चैलेंजिंग सीन में से एक रहा. इस लुक में आना अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस था - विग सेट करना, मूंछ लगवाना, ओवरऑल पहनना और फिर बॉडी लैंग्वेज में भी बदलाव लाना ताकि मैं असल में किसी आदमी जैसी लगूं. सबसे मजेदार बात ये थी कि जब हम सब इस गेटअप में तैयार हुए, तो हम खुद को देखकर ही हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए थे. हमने मिरर के सामने खड़े होकर चलने और हावभाव की प्रैक्टिस भी की. मुझे बतौर कलाकार नए-नए लुक्स और किरदारों को एक्सप्लोर करना बहुत पसंद है, और ये भेष बदलना मेरे लिए बिल्कुल हटके और मजेदार रहा. ये शूट मेरे लिए यादगार बन गया और मुझे पूरा यकीन है कि जैसे हमने इसे शूट करते हुए मजा लिया, वैसे ही दर्शकों को भी ये सीन देखकर खूब मजा आएगा."
जहां रिद्धि के लिए ये शूट एक यादगार और मजेदार अनुभव रहा, वहीं दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिद्धि अपने इस प्लान में कामयाब हो पाएगी और क्या वो नील को पुलिस स्टेशन से बाहर निकाल पाएगी या फिर सायली (सोनल वेंगुर्लेकर) उनकी मुश्किलें और बढ़ा देगी?
जानने के लिए देखते रहिए जमाई नं.1, रोज रात 10:45 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे
Tags : zee tv | a new look in Zee TV | Jamai No 1 First Episode | Jamai No 1 latest episode | Jamai No 1 latest episode latest update | Jamai No 1 new episode | Jamai No 1 On Location | Jamai No 1 today episode | Jamai No 1 update | SIMARAN KAUR TALKS ABOUT HER SHOW JAMAI NO.1