Veer Ganesh Puja 2025: वीर गणेश पूजन में शहीदों को नमन, आस्था और देशभक्ति का अनूठा संगम बागुईआटी में
कोलकाता, 27 अगस्त, 2025: बागुईआटी के वीआईपी रोड में स्थित एग्ज़ीक्यूटिव पैलेस कॉम्प्लेक्स के सदस्यों ने इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर “वीर गणेश – रक्षा के देवता” थीम के साथ दर्शकों के मन में भक्ति और देशभक्ति की भावना फिर से जगाई।