Advertisment

Sardaar ji 3 विवाद के बीच Naseeruddin Shah ने किया Diljit Dosanjh का बचाव, बोले- 'वे इंतजार कर रहे थे...'

ताजा खबर: सरदार जी 3 विवाद के बाद Naseeruddin Shah दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में आए हैं. दिग्गज एक्टर ने कहा कि सरदारजी की कास्टिंग के लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार नहीं थे.

New Update
Naseeruddin Shah defends Diljit Dosanjh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naseeruddin Shah defends Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों (Sardaar ji 3 Controversy) में घिरी हुई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को लेने को लेकर इसकी आलोचना हो रही है. सरदार जी 3 विवाद के बाद अब दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में आए हैं. दिग्गज एक्टर ने कहा कि फिल्म सरदारजी की कास्टिंग के लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार नहीं थे.

नसीरुद्दीन शाह ने किया दिलजीत दोसांझ का समर्थन 

Naseeruddin Shah

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर दिलजीत का समर्थन किया. एक्टर ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपने विचार शेयर किए. नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा,  "मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का गंदा काम करने वाला विभाग उस पर हमला करने का मौका तलाश रहा है. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया. फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि निर्देशक जिम्मेदार थे".

'दिलजीत को दुनिया भर में जाना जाता है'- नसीरुद्दीन शाह

Naseeruddin Shah and diljit

अपनी बात को जारी रखते हुए नसीरुद्दीन शाह  ने आगे कहा कि, "लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन है, जबकि दिलजीत को दुनिया भर में जाना जाता है और वह कास्ट के लिए इसलिए राजी हुआ क्योंकि उसका दिमाग खराब नहीं हुआ है. ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत बातचीत को खत्म करना चाहते हैं. वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या जब भी मेरा मन करे उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता और जो लोग कहते हैं कि "पाकिस्तान जाओ" उन्हें मेरा जवाब है कि "कैलासा जाओ".

सिर्फ विदेशों में रिलीज हुई 'सरदारजी 3' 

FWICE demanded a ban on Diljit Dosanjh Sardaar 3 in India said The singer worked with Hariya Aamir

दिलजीत दोसांझ और  हनिया आमिर के अलावा 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्टर डेनियल खावर, नासिर चिन्योती और सलीम अलबेला और पंजाबी सुपरस्टार नीरू बाजवा भी हैं. फिल्म की कहानी एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो सशस्त्र सैनिकों के साथ यूके में एक प्रेतवाधित महल में जाती है. एक अदृश्य आत्मा द्वारा उन्हें पराजित करने के बाद, मालिक मदद के लिए दोसांझ को बुलाने का फैसला करता है. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.

इस वजह से फिल्म को लेकर हो रहा हैं विवाद

Diljit Dosanjh

बता दें सरदार जी 3 को लेकर यह विवाद हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए.बढ़ते तनाव ने पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के आह्वान को फिर से शुरू कर दिया और इसके बाद फ़वाद ख़ान और वाणी कपूर की फ़िल्म अबीर गुलाल की रिलीज़ रोक दी गई.हनिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में अब एक्सेसिबल नहीं रहे.

Tags : naseeruddin shah movies | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh New Song | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh net worth | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 

Read More

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Paresh Rawal Returns to Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई 'बाबूराव' की एंट्री, परेश रावल ने कहा -'सब ठीक हो गया...'

Advertisment
Latest Stories