Bastar Trailer: नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती दिखी अदा शर्मा

'द केरला स्टोरी' के बाद अदा शर्मा फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' में नजर आएंगी. इस बीच मेकर्स ने फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज (Bastar Trailer Out) कर दिया है जिसमें अदा शर्मा नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती नजर आ रही हैं.

Bastar Trailer

Adah Sharma

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: Bastar Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) को 'द केरला स्टोरी'  (The Kerala Story) से काफी लोकप्रियता मिली थी. 'द केरला स्टोरी' के बाद अदा शर्मा फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' (Bastar- The Naxal Story) में नजर आएंगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज (Bastar Trailer Out) कर दिया है जिसमें अदा शर्मा नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती नजर आ रही हैं.

आईपीएस अधिकारी की भूमिका में दिखी 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी'

'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के ट्रेलर में 76 शहीद सीआरपीएफ जवानों की शहादत और उनके बदले की कहानी दिखाई गई है. वहीं बस्तर के ट्रेलर की शुरुआत नक्सलियों द्वारा पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने से होती है. जोकि सरकार के खिलाफ हैं और इसमें नक्सली आम लोगों की पिटाई भी कर रहे हैं. ट्रेलर में अदा शर्मा, एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही है जोकि नक्सलियों से बदला लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

15 मार्च, 2024 रिलीज होगी बस्तर: द नक्सल स्टोरी

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, 'बस्तर - द नक्सल स्टोरी' विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है. बस्तर: द नक्सल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म शुरुआत में 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पुनर्निर्धारित की गई है.

Read More:

kareena Kriti और Tabu के नैनों में डूबते दिखे Diljit और Badshah

Swatantrya Veer Savarkar: ब्रिटिश हुकूमत से लड़ते दिखे रणदीप हुड्डा

एक्ट्रेस Vyjayanti Mala से मिले PM Modi, प्रधानमंत्री ने जताया आभार

केदारनाथ की शूटिंग के समय 'परेशान' थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

Don 3 के लिए Kiara Advani ने चार्ज की भारी-भरकम फीस, जानें पूरी डिटेल

 

 

#Bastar Trailer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe