/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/dharmendra-prayer-meet-2025-11-26-15-35-59.jpg)
Dharmendra Prayer Meet: जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. एक्टर ने 89 साल की उम्र में सोमवार सुबह 24 नवंबर को जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस (Dharmendra Death) ली. वह लंबे समय से बीमार थे.धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दिवगंत एक्टर की प्रेयर मीट कब और कहां होगी.
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन
इस दिन होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट? (Dharmendra prayer meet)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-2025-11-12-09-27-57.jpg)
दरअसल, देओल परिवार के एक करीबी सोर्स ने बताया, 'धर्मेंद्र जी की याद में इस हफ़्ते के आखिर तक एक प्रेयर मीटिंग रखी जाएगी.'प्रेयर मीटिंग यहीं मुंबई में होगी, लेकिन जगह अभी तय नहीं हुई है'.
Amitabh Bachchan ने Dharmendra को किया याद, बोले-'खालीपन नहीं भरेगा'
उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे धर्मेंद्र (Dharmendra Death Reason)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-2025-11-24-13-45-21.jpg)
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और इस महीने की शुरुआत में 10 दिनों से ज़्यादा समय तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, जिसके बाद उन्हें वापस उनके जुहू वाले बंगले में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उन्होंने मेडिकल केयर में अपने आखिरी दिन बिताए. (Dharmendra Death Reason) धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के साथी उनके घर और श्मशान घाट पर उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सनी देओल और बॉबी देओल ने अंतिम संस्कार किया, जबकि हेमा मालिनी हाथ जोड़कर मीडिया के सामने आईं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और दूसरे चाहने वाले इस महान स्टार को आखिरी विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra Last Film)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/ikkis-news-2025-10-14-16-20-31.jpg)
अनुभवी एक्टर धर्मेंद्र को अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में देखा जाएगा, जिसमें वह अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता का रोल निभा रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के सपोर्ट में बनी यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वह उस समय भारत के सबसे बड़े मिलिट्री सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे. फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन से टूटे शाहरुख, बोले-'आप मेरे लिए पिता जैसे…'
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट कब आयोजित की गई? (When was Dharmendra’s prayer meet held?)
A. धर्मेंद्र के निधन के कुछ दिनों बाद उनके परिवार द्वारा मुंबई में प्रेयर मीट आयोजित की गई.
Q2. प्रेयर मीट में कौन-कौन शामिल हुआ? (Who attended the prayer meet?)
A. देओल परिवार के सभी सदस्य—सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अभय देओल—के साथ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ श्रद्धांजलि देने पहुँचीं.
Q3. प्रेयर मीट में माहौल कैसा था? (What was the atmosphere like at the event?)
A. माहौल बेहद भावुक और शांत रहा. सभी ने धर्मेंद्र के साथ बिताई यादों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Q4. क्या मीडिया को प्रेयर मीट में अनुमति दी गई थी? (Was media allowed at the prayer meet?)
A. हाँ, लेकिन सीमित कवरेज की अनुमति थी ताकि परिवार की निजता बनी रहे.
Q5. धर्मेंद्र के सम्मान में परिवार ने क्या कहा? (What did the family say in Dharmendra’s honor?)
A. परिवार ने कहा कि धर्मेंद्र हमेशा सभी के दिलों में ज़िंदा रहेंगे और उनकी विरासत सदियों तक याद की जाएगी.
Tags : Dharmendra Death Live | dharmendra family | Dharmendra film | dharmendra first wife
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)