/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/shark-tank-india-season-5-2026-01-06-14-58-54.jpg)
Shark Tank India Season 5: ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) एक बार फिर देशभर के एंटरप्रेन्योर्स को प्रेरित करने के लिए लौट आयै है. शो का सीजन 5 (Shark Tank India Season 5) का प्रीमियर 5 जनवरी 2026 को हो चुकाहै. इस बार टैंक में दर्शकों के पसंदीदा इन्वेस्टर्स के साथ-साथ कई दमदार नए चेहरे भी शामिल हो गए हैं. शो में एंटरप्रेन्योर्स अपने बिज़नेस आइडिया शार्क्स के पैनल के सामने पेश करते हैं, जहां यह तय किया जाता है कि उनकी कंपनी में निवेश किया जाएगा या नहीं. इस सीजन में छह नए दिग्गज शो से जुड़े हैं और कुल मिलाकर 15 शार्क्स जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे. जानिए ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 5 में कौन-कौन जज की कुर्सी संभालेंगे.
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन संग गोवा वेकेशन पर दिखी मिस्ट्री गर्ल
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में कितने शार्क्स हैं? (How many sharks are there in Shark Tank India Season 5?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/shark-tank-india-season-5-2026-01-06-15-01-54.jpg)
इसमें 15 शार्क्स का एक बड़ा पैनल है, जिसमें रितेश अग्रवाल (OYO), अमन गुप्ता (boAt), और नमिता थापर (Emcure) जैसे पुराने खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही हार्दिक कोठिया (Rayzon Solar) और कनिका टेकरीवाल (JetSetGo Aviation) जैसे छह नए इन्वेस्टर्स भी हैं. एक खास बात यह है कि नए शार्क प्रथम मित्तल के नेतृत्व में "कैंपस स्पेशल" सेगमेंट है, जो खास तौर पर भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स को टारगेट करता है.
Toxic: यश की 'टॉक्सिक' से सामने आया Rukmini Vasanth का दमदार लुक
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में कौन कौन से जज हैं? (Shark Tank India Season 5’ judges)
​अमन गुप्ता (boAt)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/aman-2026-01-06-14-51-23.jpg)
अमन गुप्ता ने इंडिया में ऑडियो मार्केट को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने boAt को को-फाउंड किया और हेडफ़ोन को सभी के लिए स्टाइलिश और अफ़ोर्डेबल बनाया. वह यंग कंज्यूमर्स से गहराई से जुड़ते हैं और उन्हें ठीक-ठीक पता है कि उन्हें क्या चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ लगभग Rs 720 करोड़ है. शो में, वह ऐसे पैशनेट फाउंडर्स की तलाश में हैं जो ब्रांडिंग और मार्केटिंग को उसी तरह समझते हों जैसे वह समझते हैं.
नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/namita-thapar-2026-01-06-14-51-11.jpg)
नमिता थापर हेल्थकेयर की दुनिया में एक पावरफुल लीडर हैं. वह एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की CEO हैं. यह एक ग्लोबल कंपनी है जिसे उनके पिता ने शुरू किया था. बिज़नेस के अलावा, वह महिलाओं की हेल्थ और एजुकेशन को भी सपोर्ट करती हैं. उनकी नेट वर्थ अभी लगभग Rs 600 करोड़ है. फैंस उन्हें ईमानदार होने और जब कोई बिज़नेस उनकी एक्सपर्टीज़ के हिसाब से नहीं होता, तो "मैं बाहर हूँ" कहने के लिए जानते हैं.
​पीयूष बंसल (लेंसकार्ट)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/peyush-bansal-2026-01-06-14-51-51.jpg)
पीयूष बंसल ने आईवियर को एक मेडिकल चीज़ से एक फैशन स्टेटमेंट में बदल दिया. उन्होंने लेंसकार्ट शुरू किया और पूरे भारत में नज़र की समस्याओं को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. उन्होंने असल समस्याओं को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में अपनी टेक जॉब छोड़ दी थी. उनकी नेट वर्थ लगभग Rs 600 करोड़ है. पीयूष दिल से इन्वेस्ट करते हैं और "मकसद से चलने वाले" फाउंडर्स की तलाश करते हैं. वह अक्सर उन एंटरप्रेन्योर्स को सपोर्ट करते हैं जो समाज में असली बदलाव लाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं.
​विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स)
विनीता सिंह हिम्मत और मज़बूती की सच्ची मिसाल हैं. उन्होंने खास तौर पर इंडियन स्किन टोन के लिए मेकअप बनाने के लिए शुगर कॉस्मेटिक्स शुरू किया. उन्होंने एक बार अपने मुश्किल एंटरप्रेन्योरशिप के रास्ते पर चलने के लिए एक बड़ी नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया था. उनकी नेट वर्थ लगभग Rs 300 करोड़ बताई जाती है. विनीता एक ट्रायथलीट हैं और वही सहनशक्ति बिज़नेस में भी लाती हैं. वह उन फाउंडर्स को सपोर्ट करती हैं जो कॉम्पिटिटिव मार्केट में टिके रहने की हिम्मत दिखाते हैं.
Munna Bhai 3: मुन्ना भाई 3 में Sanjay Dutt संग काम करने पर बोले Boman Irani
अनुपम मित्तल (Shaadi.com)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/anupam-mittal-2026-01-06-14-52-19.jpg)
अनुपम मित्तल इंडियन इंटरनेट के शुरुआती पायनियर्स में से एक हैं. उन्होंने Shaadi.com शुरू किया और लोगों के लाइफ पार्टनर ढूंढने का तरीका बदल दिया. वह पहले सीज़न से ही शार्क रहे हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग Rs 185 करोड़ है. अनुपम को "थिंकिंग शार्क" के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह गहरे, लॉजिकल सवाल पूछते हैं. उन्हें ऐसे बिज़नेस पसंद हैं जो बढ़ सकें और जिनके पास लंबे समय में पैसा कमाने का एक साफ तरीका हो.
रितेश अग्रवाल (OYO रूम्स)
रितेश अग्रवाल पैनल में सबसे कम उम्र के बिलियनेयर हैं. वह सीज़न 3 में शो में शामिल हुए थे. उन्होंने OYO रूम्स शुरू किया और ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को बदल दिया. उन्होंने अपने बड़े विज़न को पूरा करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. आज, उनकी नेट वर्थ Rs 16,000 करोड़ है, जो उन्हें सबसे अमीर शार्क बनाती है. वह युवा फाउंडर्स को बड़े सपने देखने के लिए इंस्पायर करते हैं. वह उन्हें दिखाते हैं कि अपनी कंपनियों को दुनिया भर में कैसे बढ़ाया जाए.
Vikram Bhatt Fraud Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने विक्रम भट्ट की जमानत अर्जी की खारिज
अमित जैन (कारदेखो)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/amit-jain-2026-01-06-14-53-07.jpg)
अमित जैन ने अपने होमटाउन जयपुर से एक टेक यूनिकॉर्न बनाया. वह कारदेखो के को-फ़ाउंडर और CEO हैं और ऑटो टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. उन्होंने सीज़न 2 में अशनीर ग्रोवर की जगह ली और जल्दी ही खुद को स्थापित कर लिया. अमित ने IIT से ग्रेजुएशन किया है. उनकी नेट वर्थ लगभग Rs 2,900 करोड़ है, जिससे वह दूसरे सबसे अमीर शार्क बन गए हैं.
कुणाल बहल (स्नैपडील और टाइटन कैपिटल)
कुणाल बहल स्टार्टअप सीन में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह स्नैपडील के को-फ़ाउंडर हैं. उन्हें ई-कॉमर्स कॉम्पिटिशन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. वह टाइटन कैपिटल भी चलाते हैं, जो सफल स्टार्टअप में जल्दी इन्वेस्ट करता है. वह NASSCOM और नेशनल स्टार्टअप एडवाइज़री काउंसिल जैसे प्रमुख संगठनों में भी काम करते हैं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग Rs 900 करोड़ है. वह ऐसे फ़ाउंडर्स की तलाश करते हैं जो दबाव को संभाल सकें और बाज़ार में बदलाव होने पर तेज़ी से ढल सकें.
विराज बहल (वीबा)
विराज बहल वीबा के फाउंडर हैं और उन्होंने अपने ब्रांड को सॉस और मसालों के क्षेत्र में घर-घर तक पहुंचाया है. इस सफलता से पहले उन्हें रेस्टोरेंट बिज़नेस में एक बड़ी असफलता का सामना करना पड़ा था, जहां से उन्होंने मुश्किल से इतना पूंजी बचाई कि दोबारा शुरुआत कर सकें. बाद में वीबा की कामयाबी ने उनकी पहचान बना दी. वह शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में शो से जुड़े थे और आज उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 200 करोड़ रुपये है. विराज बहल शो में फाउंडर्स को खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े अहम सुझाव देते नजर आते हैं.
मोहित यादव (मिनिमलिस्ट)
मोहित यादव अपने प्रोडक्ट्स को खुद अपनी पहचान बनाने देना पसंद करते हैं. वह स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट के को-फाउंडर हैं और उन्होंने साफ़, ट्रांसपेरेंट और साइंस-बेस्ड स्किनकेयर पर खास फोकस रखा. मार्केटिंग की खोखली बातों के बजाय ईमानदारी और स्पष्ट जानकारी को प्राथमिकता देने की वजह से उनका ब्रांड तेज़ी से आगे बढ़ा. 2025 की शुरुआत में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने उनकी कंपनी में मेजोरिटी स्टेक खरीदा, जो मिनिमलिस्ट के सफर में एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है. फिलहाल मोहित यादव की पर्सनल नेट वर्थ सार्वजनिक नहीं की गई है.
शैली मेहरोत्रा ​​(फ़िक्सडर्मा)
शैली मेहरोत्रा ब्यूटी और मेडिसिन के बीच की दूरी को सफलतापूर्वक कम कर रही हैं. वह फ़िक्सडर्मा की CEO हैं, जो असरदार और डर्मेटोलॉजिस्ट-अप्रूव्ड प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. शैली ने अपनी कंपनी को बूटस्ट्रैप करते हुए बिना किसी बड़ी बाहरी फंडिंग के आगे बढ़ाया और अपनी लगातार मेहनत व दूरदर्शिता के दम पर आज इसका वैल्यूएशन करीब 1500 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है.
हार्दिक कोठिया (रेज़ोन सोलर)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/hardik-2026-01-06-14-54-56.jpg)
हार्दिक कोठिया भारत की ग्रीन एनर्जी ग्रोथ की एक प्रेरणादायक मिसाल हैं. उन्होंने सूरत में रेज़ोन सोलर की शुरुआत कर रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक मजबूत बिज़नेस खड़ा किया. आज वह देश के सबसे युवा अरबपतियों में गिने जाते हैं, जिनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 3,970 करोड़ रुपये है. हार्दिक एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग के भविष्य पर फोकस करते हुए ऐसे सस्टेनेबल इनोवेशन की तलाश में हैं, जो भारत की प्रगति को नई दिशा दे सकें. उनका सफर उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े स्तर पर इंडस्ट्रियल बिज़नेस खड़ा करने का सपना देखते हैं.
कनिका टेकरीवाल (JetSetGo)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/kanika-2026-01-06-14-55-21.jpg)
कनिका टेकरीवाल को "उबर ऑफ़ द स्काईज़" के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने JetSetGo शुरू किया और प्राइवेट जेट के लिए भारत का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस बनाया. उन्होंने कम उम्र में कैंसर को हराया और फिर पुरुषों के दबदबे वाली इंडस्ट्री से लड़कर जीत हासिल की. ​​उनकी नेट वर्थ लगभग 420 करोड़ रुपये है. कनिका बहुत तेज़ और निडर हैं. वह उन फाउंडर्स का साथ देती हैं जिनमें ट्रेडिशनल सेक्टर्स में बदलाव लाने की हिम्मत होती है. वह साबित करती हैं कि कोई भी हद पार करना मुश्किल नहीं है.
कब हुआ प्रीमियर? (When did it premiere?)
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का प्रीमियर 5 जनवरी, 2026 को हो चुका हैं.
'शार्क टैंक इंडिया' सीज़न 5 कहां देखें (Where to watch 'Shark Tank India' Season 5)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/shark-tank-india-season-5-2026-01-06-15-02-35.jpg)
यह शो हर दिन रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर स्ट्रीम होता है. एपिसोड SonyLiv पर भी उपलब्ध हैं.
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की थीम क्या हैं? (What is the theme of Shark Tank India Season 5?)
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की थीम "यह सीजन है टाइम से आगे" है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 कब शुरू होगा? (When will Shark Tank India Season 5 premiere?)
A1. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का प्रीमियर 5 जनवरी 2026 को होगा.
Q2. शार्क टैंक इंडिया क्या है? (What is Shark Tank India?)
A2. यह एक बिज़नेस रियलिटी शो है, जहां एंटरप्रेन्योर्स अपने स्टार्टअप आइडियाज निवेशकों (शार्क्स) के सामने पेश करते हैं.
Q3. सीजन 5 में कुल कितने शार्क्स होंगे? (How many Sharks are there in Season 5?)
A3. इस बार शो में कुल 15 शार्क्स नजर आएंगे.
Q4. क्या इस सीजन में नए शार्क्स भी शामिल हैं? (Are there new Sharks this season?)
A4. हां, शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में 6 नए दिग्गज इन्वेस्टर्स शामिल किए गए हैं.
Q5. शार्क्स किस आधार पर निवेश का फैसला लेते हैं? (On what basis do Sharks decide to invest?)
A5. शार्क्स बिज़नेस मॉडल, ग्रोथ, स्केलेबिलिटी, फाउंडर्स की समझ और वैल्यूएशन के आधार पर निवेश तय करते हैं.
Tags : Shark Tank India Judge
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)