/mayapuri/media/media_files/2vicZfztGvX1TghJh8CX.png)
ताजा खबर: Abhishek Sharma and Model Tania Singh Suicide: सूरत की एक फेमस मॉडल तानिया सिंह (Tania Singh) ने 20 फरवरी 2024 को देर रात अपने घर पर सुसाइड कर ली हैं. तानिया के सुसाइड करने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान तानिया का फोन की भी जांच की गई जिसके बाद पुलिस ने खुलासा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)इस मामले से जुड़े हुए हैं.
तानिया सिंह की पुलिस ने निकाली कॉल डिटेल
/mayapuri/media/post_attachments/9b131008f785eb5496b4f548a3d95ff698ab6dd5be5297ae44c1bb59417a5e8a.jpg)
आपको बता दें कि तानिया सिंह करीब दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थीं. फिलहाल तानिया अपने पिता रामेश्वर सिंह पांडेसरा के साथ सूरत में वेसु स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस सेक्टर-बी में रहती थी. जब तानिया ने आत्महत्या की तो पिता अपनी बेटी के साथ घर पर मौजूद थे. तानिया सिंह के पिता एक मिल में काम करते हैं. भाई कनाडा में रहता है. वहीं सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा ​​ने बातचीत में बताया कि तानिया सिंह सुसाइड मामले की जांच जारी है. मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाला गया है.
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के खिलाफ पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत
/mayapuri/media/post_attachments/5c0dc3081e0f4520c8b221a05e1f3ff3fea9756164d81c633e3159586c319b3f.jpg)
सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा ​​ने बातचीत में बताया कि तानिया सिंह सुसाइड मामले की जांच जारी है. मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाला गया है. इसके बाद, वे नोटिस भेजेंगे. परिवार वालों के बयान लिए जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि तानिया सिंह मॉडलिंग और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी थीं. इसके साथ पुलिस इंस्टाग्राम पर अभिषेक के साथ तानिया सिंह की कुछ तस्वीरों की जांच कर रही हैं. पुलिस ने खुलासा किया कि तानिया सिंह के मोबाइल से अभिषेक को मैसेज भेजे गए थे, लेकिन भारतीय क्रिकेटर ने उन मैसेज का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अभिषेक शर्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. अभिषेक हाल ही में रणजी ट्रॉफी में व्यस्त थे. उन्होंने पंजाब के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच 16 से 19 फरवरी तक तमिलनाडु के खिलाफ खेला था. पंजाब का सफर चेन राउंड में खत्म हुआ. अब वह आईपीएल की तैयारी में बिजी रहेंगे.
Read More-
एक बार फिर पिता बनने वाले Ram Charan, पत्नी उपासना ने किया खुलासा
Shaitaan Trailer: अपने परिवार के ख़ातिर शैतान से लड़ते दिखे अजय देवगन
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का टाइटल आया सामने
भूषण कुमार से तलाक ले रही है Divya Khosla, एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम
राहुल गांधी के तंज के बाद अमिताभ बच्चन ने शेयर की पोस्ट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)