/mayapuri/media/media_files/WMCQBL2fSSgcvsQIVdYb.png)
JNU Teaser
ताजा खबर: JNU Teaser Out: उर्वशी रौतेला और विनय शर्मा की फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. वहीं आज 19 मार्च 2024 को फिल्म 'जेएनयू' का टीजर रिलीज कर दिया हैं. वहीं रिलीज किए गए टीजर में छात्र राजनीति और यूनिवर्सिटी के अंदर चल रही राजनीति को दिखाने की कोशिश की गई हैं. यही नहीं इस टीजर को देखने के बाद हर किसी के मन में हजारों सवाल चल रहे हैं.
छात्र राजनीति को दर्शाता है फिल्म का टीजर
फिल्म के टीजर में एक यूनिवर्सिटी दिखाई गई है, जिसमें छात्र राजनीति को दिखाया गया है. टीजर में दर्शाया गया है कि कैसे इस यूनिवर्सिटी में दो अलग-अलग विचारधाराओं का समर्थन करने वाले छात्रों के समूह हैं.जोकि यूनिवर्सिटी में चुनाव और कई अन्य मुद्दों को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे है. वहीं टीजर से साफ है कि फिल्म में नाम लेकर सीधे-सीधे इस संवेदनशील मुद्दे पर टिप्पणी की गई है. इतना ही नहीं फिल्म के एक सीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा होर्डिंग भी नजर आ रहा है. कुल मिलाकर यह फिल्म 'जेएनयू' और भारतीय राजनीति में उसके महत्व पर केंद्रित है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'जेएनयू'
/mayapuri/media/post_attachments/0e739bb5-a18.png)
/mayapuri/media/post_attachments/6d6f2a3c-4a8.png)
/mayapuri/media/post_attachments/c26f4a74-c96.png)
/mayapuri/media/post_attachments/58b1a271-8b4.png)
फिल्म 'जेएनयू' को विनय शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है. यह 'जी स्टूडियो' और प्रतिमा दत्त की निर्मित है. फिल्म में सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, विजय राज, रश्मी देसाई, अतुल पांडे हैं.और सोनाली सेगल मुख्य भूमिका में हैं.ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Read More:
राजन शाही के शो YRKKH के अरमान और रूही को इन एक्टर्स ने किया रिप्लेस
Elvish Yadav की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोई यूट्यूबर की मां
Vedaa Teaser: रक्षक बनकर शरवरी वाघ की रक्षा करते दिखेंगे जॉन अब्राहम
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज इस दिन होगी रिलीज
Vicky Kaushal ने फिल्म डंकी में अपने कैमियो को लेकर दिया ये बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)