/mayapuri/media/media_files/xXDzoi3jX8p7raGxh5Vy.png)
Asha Bhosle
ताजा खबर: दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने आज 6 मार्च 2024 को मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जहां गृह मंत्री ने आशा भोंसले की किताब फोटोबायोग्राफी बेस्ट ऑफ आशा का अनावरण किया. यही नहीं इस खास मौके पर आशा भोसले ने अमित शाह के लिए स्पेशल सॉन्ग भी गाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
आशा भोसले ने अमित शाह के लिए गाया गाना
WATCH I Singer Asha Bhosle presented a rendition of ‘Abhi Na Jao Chhod Kar’ from the movie Hum Dono during her meeting with Home Minister Amit Shah in Mumbai. City BJP chief Ashish Shelar was also present. Video @Journoyogeshpic.twitter.com/hVQfwOmdnv
— HTMumbai (@HTMumbai) March 6, 2024
आपको बता दें एचटी मुंबई ने ट्विटर पर अमित शाह और आशा भोसले का एक वीडियो शेयर किया. शेयर की गए वीडियो में आशा भोसले अमित शाह से बाते करती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं दिग्गज गायिका ने साल 1961 की फिल्म 'हम दोनों' का गाना 'अभी ना जाओ छोड़ कर' भी गाया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र भूषण की मशहूर गायिका आशा भोसले की फोटो जीवनी पर आधारित पुस्तक 'बेस्ट ऑफ आशा भोसले' का विमोचन किया. मशहूर फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष ने मशहूर गायिका आशा भोसले की दुर्लभ तस्वीरों को संकलित कर यह किताब प्रकाशित की है. इस मौके पर आशा भोसले भी मौजूद रहीं.
आशा भोसले की पोती ज़ानाई भोसले ने शेयर की तस्वीर
आशा की पोती ज़ानाई भोसले ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं. एक फोटो में अमित शाह और जनाई ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "दिन की शुरुआत करने का शानदार तरीका". यही नहीं आशा भोसलने ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"धन्य दिन".
सफल गायिकाओं में से एक है आशा भोसले
आशा भोसले को हिंदी सिनेमा की सबसे सफल गायिकाओं में से एक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्हें 2008 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
Veteran singer Asha Bhosle
Read More:
Junior NTR स्टारर Devra से सामने आया Janhvi Kapoor का फर्स्ट लुक
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
बॉलीवुड की आलोचना करने वाले ट्रोलर्स पर Imtiaz Ali ने किया पलटवार
Ajay Devgn और आर माधवन की फिल्म Shaitaan पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
वीर सावरकर पर सुभाष चंद्र बोस के भतीजे ने रणदीप हुड्डा से किए सवाल