Advertisment

Bigg Boss 19 से बाहर आते ही लेस्बियन कमेंट पर Malti Chahar ने तोड़ी चुप्पी

रियलिटी शोज़: Malti Chahar: मालती चाहर ने पहली बार अपने लेस्बियन होने के कमेंट्स पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, मुझे लेस्बियन कहे तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता.

New Update
Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में वाइल्डकार्ड बनकर आईं मालती चाहर (Malti Chahar) ने शो में अच्छा खेल दिखाते हुए टॉप छह तक का सफर तय किया. बाहर आने के बाद मालती ने उन ट्रेंडिंग रील्स पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें दावा किया जा रहा था कि वह फरहाना भट्ट (farrhana bhatt) की “ज़्यादा तारीफ” कर रही थीं. एक इंटरव्यू में मालती ने खुलकर बताया कि घर में उन्हें लेस्बियन कहे जाने पर उन्हें कैसा लगा.

Advertisment

Bigg Boss 19 Malti Chahar: प्रणित मोरे ने मालती चाहर को मारी लात, घर में मचा बवाल

मालती चाहर ने कही ये बात

malti Chahar

आपको बता दें बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद मालती चाहर ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं उस तरह से किसी की 'तारीफ' नहीं कर रही थी. मैं बस लड़कों और लड़कियों से बात कर रही थी, बस और अगर मैं लेस्बियन होती, तो मुझे इसे मानने में कोई दिक्कत नहीं होती. लेस्बियन होने में कुछ भी गलत नहीं है. मैं स्ट्रेट हूं. अगर शो में किसी ने मुझसे पूछा होता, तो मैं हजार बार खुलकर कहती, मैं स्ट्रेट हूं".

मालती चाहर ने वायरल 'लेस्बियन' अफवाहों पर किया रिएक्ट  (Malti Chahar reacts to viral 'lesbian' rumours)

इसके साथ- साथ मालती चाहर ने  आगे कहा, "कोई मुझे लेस्बियन कहे तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता. "लेस्बियन" कोई बेइज्ज़ती नहीं है. मुझे इसे मानने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन यह कहानी सबसे पहले फरहाना ने बनाई थी. क्योंकि उसे नहीं पता कि क्या कहना है और क्या नहीं, इसलिए वह औरत कुछ भी बिना कहे नहीं छोड़ती. उसके लिए, शो में बने रहने के लिए कुछ भी करना ही ज़िंदा रहना था. उसने किसी को नहीं बख्शा".

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Gaurav Khanna के सपोर्ट ना करने पर जताई नाराजगी

कब होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले? (When will the grand finale of Bigg Boss 19 take place?)

Bigg Boss 19आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 19 खत्म (Bigg Boss 19 grand finale) होने वाला है. मालती के बाहर होने के बाद, शो में अब टॉप पाँच कंटेस्टेंट बचे हैं गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे. बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार होगा क्योंकि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. यह शो JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे स्ट्रीम होगा. 

Shehbaz Badesha ने ‘शहनाज की कमाई पर पलने’ वाले टैग पर तोड़ी चुप्पी

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. मालती चाहर कौन हैं? (Who is Malti Chahar?)

मालती चाहर इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और एक्ट्रेस-इन्फ्लुएंसर हैं. वह बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थीं.

Q2. वायरल ‘लेस्बियन’ अफवाहें क्या थीं? (What were the viral ‘lesbian’ rumours?)

शो के दौरान सोशल मीडिया पर कई रील्स और क्लिप्स वायरल हुईं, जिनमें दावा किया गया कि मालती चाहर घर में फरहाना भट्ट की “बहुत तारीफ” कर रही थीं और उनकी बॉन्डिंग को गलत तरीके से पेश किया गया.

Q3. मालती चाहर ने इन अफवाहों पर क्या कहा? (What did Malti Chahar say about the rumours?)

मालती ने कहा कि घर में उन्हें लेस्बियन कहे जाने पर वे हैरान रह गईं. उन्होंने साफ बताया कि उनकी भावनाओं और बातचीत को सोशल मीडिया पर गलत अर्थों में लिया गया.

Q4. क्या मालती ने फरहाना भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर कोई सफाई दी? (Did Malti clarify her relationship with Farhana Bhatt?)

हाँ, उन्होंने कहा कि उनका और फरहाना का रिश्ता सिर्फ दोस्ती और सम्मान पर आधारित था, और अफवाहें पूरी तरह गलत थीं.

Q5. क्या इन अफवाहों का उनके गेम या इमेज पर असर पड़ा? (Did the rumours affect her game or public image?) 

मालती ने माना कि इससे उन्हें असहज महसूस हुआ, लेकिन उन्होंने इसे अपनी इमेज पर हावी नहीं होने दिया.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Tanya Mittal | Amaal Malik 

Advertisment
Latest Stories