जेपी सर से बेहतरीन कोई डायरेक्टर नही हो सकता- अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ऐसे अभिनेता हैं जो नंबरों की दौड़ से हमेशा परे रहे हैं। दूसरे वह गॉसिप से दूर रिर्जव रहना ज्यादा पंसद करते हैं। जल्द ही वे जेपी दत्ता की फिल्म ‘ पलटन’ में एक फौजी की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में उनसे फिल्म को लेकर हुई मुलाकात।