Interview Surabhi Mehra से खास बातचीत: शो के कठिन फैसलों और सफर पर कहा...
इस खास बातचीत में सुरभि मेहरा ने अपने शो के दौरान लिए गए मुश्किल फैसलों, पेशेवर चुनौतियों और अपने सफर के उतार-चढ़ाव पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे हर अनुभव ने उन्हें न सिर्फ बेहतर कलाकार बल्कि मजबूत इंसान भी बनाया।