अभिनेता Yash केे खिलाफ जारी लीगल नोटिस, KGF 2 के टीजर को हटाने की मांग
मच अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2 का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म की लोकप्रियता हम टीजर पर आए व्यूज से लगा सकते हैं. बताया जा रहा है कि youtube पर टीजर को 132 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन अब फिल्म पर एक खतरा मंडराता नजर आ रहा हैं.