अर्जुन बिजलानी मेरे लिए परिवार हैं और इस खूबसूरत गाने पर उनके साथ काम करना और भी बेहतर अनुभव था: निर्देशक राजीव एस रुइया
हालहीमें रिलीज हुआ गाना 'इबादत बन गए हो' कुछ ही दिनों में लोगो का मन जित रहा है, संगीत उद्योग की उभरती हुई स्टार स्मिता दहल और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी साथ में इस गाने में बहुत खूबसूरत लग रहे है, और दोनों की केमिस्ट्री भी जोरदार दिखाई दे रही है. पूनम याद