Advertisment

अनंत और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में दिखा श्लोका अंबानी का जलवा

फोटोज़: Shloka Ambani Photos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हाल ही में दूसरा प्री-वेडिंग बैश खत्म हुआ है. श्लोका अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. दूल्हे की भाभी श्लोका अंबानी का लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

New Update
Shloka Ambani

Shloka Ambani

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फोटोज़: Shloka Ambani Photos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हाल ही में दूसरा प्री-वेडिंग बैश खत्म हुआ है. इस समारोह में न केवल उनके दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए, बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनकोर हेल्थकेयर और वनत्रा के कर्मचारी भी शामिल हुए. इस बीच दूल्हे की भाभी श्लोका अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. दूल्हे की भाभी श्लोका अंबानी का लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. श्लोका ने मरमेड-टेक्सचर और थाई-हाई स्लिट वाला गाउन पहना था. उनके बाल खुले हुए थे और वह किसी स्टाइल डीवा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं अब जल्द ही हमें एक बार फिर अंबानी लेडीज का फैशन देखने को मिलेगा. अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी और इस दौरान भी सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आएंगी.

देखें श्लोका अंबानी का डीवा लुक

ReadMore

Allu Arjun की Pushpa 2 हुई पोस्टपोन, फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने

Fashion Wave Magazine में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अंकित नागपाल

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं होंगे पिता शत्रुघ्न सिन्हा?

Diljit Dosanjh ने टुनाइट शो से पहले Jimmy Fallon को सिखाई पंजाबी

Advertisment
Latest Stories